Sub Inspector

की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है| यह परीक्षा आपके शैक्षणिक कौशल मात्र की ही नहीं है बल्कि यहां आपके शारीरिक क्षमता की भी परीक्षा होगी। शारीरिक अर्हता की तैयारी करते हुए यह निश्चित कर ले की आप निर्धारित अर्हता के योग्य है या नहीं क्योंकि इस परीक्षा में निम्न चरण होंगे.

 

प्रथम चरण

इस चरण में शारीरिक अर्हता की माप दण्ड होगी जिसमें ऊंचाई 168 सेमी, या उससे अधिक (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) एवं 153 सेमी. या उससे अधिक (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए) वहीं सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुलाने पर86 सेमी. (अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 05 सेमी का अंतर होना आवश्यक है।) तथा महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगे। इसमें अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार चिकित्सकीय माप में नॉक-नी (Knock Knee) और फ्लैट फुट नहीं होना चाहिए. आंख से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए. आंख की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख की 6/6 से कम नहीं होनी चाहिए, वहीं आंख की दृष्टि बिना चश्मे के दूसरी आख की 6/9 से कम नहीं होनी चाहिए, मुख्य रंगों का भेद करने में अभ्यर्थी को सक्षम होना चाहिए।

 

द्वितीय चरण

इस चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा प्रथम चरण योग्य अभ्यर्थी का कम्प्यूटराइज्ड वैकल्पिक प्रकार की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी। जिसम परीक्षा 300 अंकों की होगी व समय 02 घंटे का होगा। इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न होंगे। परीक्षा उपरांत मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा जिसमें प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर विज्ञापित रिक्त पदों के केवल 20 गुना अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इन 20 गुना  अभ्यर्थियों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा।   
(नोट: अंतिम अभ्यर्थी जिस पर 20 गुना संख्या पूर्ण  होती है तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किए है। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। अभ्यर्थियों की  संख्या भले ही 20 गुना से अधिक हो जाती हो।) 

इस चरण की तैयारी हेतु मुख्य रूप से सभी विषयों का पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कर टॉपिकवार विश्लेषण करें, साथ ही, ऑब्जेक्टिव  प्रश्न को बार-बार हल करने का अभ्यास करें।

 

तृतीय चरण

इस चरण में मुख्य लिखित परीक्षा जिसमें हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता परीक्षा, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन परीक्षा तथा एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा क्रमशः 200 अंकों की होगी जो सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।

उसी तरह जो अभ्यार्थी (रेडियो) / (अंगुल चिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो। उसे विज्ञान (गणित, भौतिक और रसायन) परीक्षा भी देनी होगी जो 200 अंकों की होगी। इस तरह जो अभ्यर्थी  उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर) / (साइबर क्राइम) आवेदन किया हो। उसे कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इस चरण की तैयारी हेतु प्रत्येक विषय का क्रमवार सिलेबस  व विषय  के अनुसार सैद्धांतिक तथा वैकल्पिक अध्ययन करें।

 

चतुर्थ चरण

इस चरण में लिखित परीक्षा की प्राप्तांको को जोड़कर कुल तीन पृथक-पृथक मेरिट लिस्ट तैयार की जायगा। जिसमें सूबेदार उप-निरीक्षक. या उप- निरीक्षक  (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप-निरीक्षक (रेडियो) / (अंगुल चिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) एवं उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर / (साइबर क्राइम) के पदों के लिए सूची जारी होगी।

 

पांचवाँ चरण

इस चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने संबंधी अनुमति पत्र केवल शारीरिक नाप-जोख (प्रथम चरण की तरह) में सफल अभ्यर्थियों को ही दिया जायेगा। जिसमें आंखों की दृष्टि एवं आंखों से संबंधित जांच नहीं होगी। वही शारीरिक दक्षता परीक्षा 300 अंक की होगी। जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ से संबंधित मापदण्ड क्रमशः 60 अंक के होंगे।

 

छठवां चरण

सम साक्षात्कार का होगा जो 100 अंकों का होगा।


Previous Year Question Paper